- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज-हिस्ट्रीशीटर...
प्रयागराज-हिस्ट्रीशीटर और सपा के पूर्व नेता के घर पर चला बुल्डोजर
उत्तर प्रदेश सरकार का माफ़िया और गुंडों के खिलाफ प्रयागराज़ में ऑपरेशन जारी है। माफ़िया अतीक़ अहमद और उसके 1 दर्जन गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाने के बाद सरकार ने भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके रिस्तेदार दिलीप मिश्रा का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया था।
इसी अभियान के तहत विकास प्राधिकरण ने नैनी के बालू माफ़िया और हिस्ट्री शीटर प्रदीप माहरा के घर पर 4 बुल्डोजर लगवा कर अवैध निर्माण ध्वस्त करा रही है। आरोप है कि पिछली सरकार में इस हिस्ट्री शीटर ने राजकीय अस्तान की ज़मीन का कुछ हिस्सा अपनी ज़मीन में मिला कर बिना पीडीए से नक्शा पास कराए आलीशान भवन का निर्माण करा लिया था।
आज पीडीए की टीम फोर्स के साथ पहुची और सभी अवैध निर्माणों को एक एक करके ध्वस्त करना शुरु कर दिया। प्रदीप माहरा सपा से भी जुड़ा रहा है । इसके ऊपर हत्या हत्या के प्रयास ज़मीन कब्जे रंगदारी और धमकी के डेढ़ दर्जन मुकदमे प्रयागराज़ के यमुनापार इलाके के थानों में दर्ज है। नैनी थाने में इसकी हिस्ट्री शीट भी खोली गई है।.