प्रयागराज

सावधान...शहर मे घूम रहा है "महिला चेन स्केचरों का गिरोह"

Special Coverage News
14 Nov 2018 10:25 AM IST
सावधान...शहर मे घूम रहा है महिला चेन स्केचरों का गिरोह
x

प्रयागराज शशांक मिश्र

सावधान...शहर मे घूम रहा है "महिला चेन स्केचरों का गिरोह।"झूँसी थाने के अंतर्गत घाट पर छठ पूजा के दौरान लोगो ने एक चैन स्नैचर लड़कीं को एक महिला के गले से चैन छीनते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

लड़कीं को लोगो ने झूँसी थाने को सुपुर्द कर दिया।गिरफ्त मे आई चेन स्टेचर.लड़कीं ने पुलिस को बताया कि हमारा पूरा गिरोह है जो इस समय पूरे प्रयागराज में फैला हुआ है। ाजस्थान की रहने वाली इस चेन स्कैचर से पुलिस कडाई से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की टोह लेने मे लग गई है।

Next Story