प्रयागराज

सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, बसंत पंचमी पर त्रिवेणी में लगाई डुबकी साथ में मौजूद थे ये मंत्री

Sujeet Kumar Gupta
30 Jan 2020 10:45 AM IST
सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, बसंत पंचमी पर त्रिवेणी में लगाई डुबकी साथ में मौजूद थे ये मंत्री
x

प्रयागराज। वसंत पंचमी के खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा में 11 डुबकी लगाई। इस मौके पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, खादी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी सीएम के साथ संगम घाट पर पवित्र स्नान किया। इन सभी ने पहले जत्थे के साथ गंगा में स्नान किया।

स्नाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अरैल घाट पर गंगा की पूजा की। संगम पर सीएम ने पतंग उड़ाई और स्वच्छता का संदेश देने के लिए कबूतर भी उड़ाए। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे और गंगा यात्रा को कौशाम्बी के लिए रवाना किया। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह यात्रा को लेकर रवाना हुए हैं। यात्रा को रवाना करने के बाद सीएम लौट गए।

बतादें कि सोमवार से पांच दिन तक चलने वाली यह यात्रा दो रूट से निकाली गई जहां बलिया जिले के दुबे छपरा घाट पर शंखनाद और विधिवत आरती-पूजन के साथ ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया। वहीं, बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में यात्रा को पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाई।


Next Story