प्रयागराज

आनंद भवन का हो रहा है कमर्शियल उपयोग- नगर निगम

Special Coverage News
18 Nov 2019 12:06 PM GMT
आनंद भवन का हो रहा है कमर्शियल उपयोग- नगर निगम
x

जवाहर लाल नेहरू स्मारक निधि के अधीन आनंद भवन संग्रहालय व तारामंडल प्लेनेटोरियम पर ब्याज समेत 4:30 करोड़ रुपए गृह कर बकाया का नोटिस जारी हुआ है नगर निगम से नोटिस मिलने के बाद स्मारक निधि के नई दिल्ली स्थित दफ्तर में मेयर के नाम चिट्ठी आई है इसमें गुजारिश की गई है कि पुनर मूल्यांकन कराकर गृहकर माफ किया जाए इस पर फिर से असली निरीक्षण किए जाने का निर्देश मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने दिया हैl

नगर निगम ने अभी हाल ही में बढ़े गृहकर के साथ आनंद भवन को नोटिस भेजा है l निगम का तर्क है कि जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि का कमर्शियल भवन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है इस पर गृहकर लिया जा सकता है आनंद भवन, तारामंडल व संग्रहालय मे कमर्शियल गतिविधियां होती हैं जवाहर स्मारक निधि की ओर से पहले गृहकर जमा किया जाता था लेकिन विगत कई वर्षों से गृह कर नहीं जमा किया जा रहा है अब तक 2 करोड़ 71 लाख 13534 रुपये बकाया है ब्याज समेत चार करोड़ 35 लाख 41 हजार 273 रुपये गृहकर जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि को जमा करना हैl

सोनिया गांधी ने निगम अफसरों से बात करने को कहा

निगम अफसरों का कहना है कि इसकी जानकारी मिलने पर जवाहरलाल नेहरू स्मारक निधि की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई है साथ ही निर्देश दिया है कि नगर निगम के अफसरों से वार्ता कर गृहकर में संशोधन करा कर उसे जमा किया जाना चाहिए l

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story