- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- 6 दिवसीय 28वीं उ0प्र0...
6 दिवसीय 28वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक प्रतियोगिता का DCP अभिनव त्यागी ने किया शुभारंभ
शशांक मिश्रा:- 28वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक कुश्ती क्लस्टरकबड्डी, भारोत्तोलन, बाँक्सिंग, बाँडी बिल्डिंग, आर्म रेसलिंग एवं पावर लिफ्टिंग वर्ष 2023 का हुआ आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट प्रयागराज मे किया जा रहा है। 5 से 11 अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज अभिनव त्यागी डीसीपी ट्रैफिक ने किया।
प्रतियोगिता में उ0प्र0 पुलिस विभाग के कुल 14 जोन की टीमों (पीएसी पूर्वी जोन, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, गोरखपुर जोन, वाराणसी जोन, प्रयागराज जोन, लखनऊ जोन, कानपुर जोन, आगरा जोन, बरेली जोन, मेरठ जोन, रेडियो जोन, जी0आर0पी जोन, प्रशिक्षण जोन) के 1500(राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय) खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ कुश्ती, कबड्डी, व आर्म रेसलिंग खेल से किया गया।उक्त प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर चिराग जैन (आई0पी0एस0) सहायक पुलिस आयुक्त, लाइन्स/झूँसी, भी उपस्थित रहे।