- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- स्नातक और परास्नातक के...
स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए शीघ्र-अतिशीघ्र हास्टल खोलने की उठी मांग
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्त्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के आंदोलन का 480वां दिन भी जारी रहा।
आज अनशन स्थल पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्राओं के लिए जल्द से जल्द हास्टल खोलने की उठी मांग। अनशनकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार पिछले दो वर्ष से बंद है। छात्र छात्राएं मानसिक तनाव में जी रहे हैं। देश में कोरोना महामारी भी लगभग समाप्त हो गयी है। सारी सेवाएं, जैसे रेल, बाजार, माल, स्कूल, सभी सरकारी व प्राइवेट संस्थाएँ सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं। विश्वविद्यालय बंद होने से छात्रों का भविष्य लगातार अंधकार के गर्त में जा रहा है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द हास्टल खोला जाये। यही छात्रहित और यही न्यायहित में होगा।
इस मौके पर छात्र नेता नवनीत यादव मसूद अंसारी, राहुल पटेल, आकाश यादव, अभिषेक द्विवेदी, अश्वनी यादव, ललित सिंह,प्रदीप यादव, मनजीत पटेल,शिव शंकर सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।