प्रयागराज

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नए ब्लॉक भवन का किया शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नए ब्लॉक भवन का किया शिलान्यास
x

प्रयागराज। प्रयागराज में तीन नए ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है जिसमे से दो नए ब्लॉक फूलपुर संसदीय क्षेत्र व एक इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में होगा। केशव प्रसाद मौर्य के उप मुख्यमंत्री बनने के पश्चात फूलपुर संसदीय क्षेत्र में हुई करारी हार से सबक लेकर अपने जनाधार को और अधिक मजबूत करने तथा निचले स्तर पर जनता से जुड़ने के लिए सतत प्रयत्नशील बीजेपी ने इस साल हुए पंचायत चुनाव से सबक ली और बड़े ब्लॉक क्षेत्र को छोटा कर नए ब्लॉक बनाने की कवायद शुरू कर दिए है और आज इसी के तहत सहसो ब्लॉक का तैयार कर ब्लॉक भवन जा सिलन्यास उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हाथो किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने विधिवत रूप से छाव प्रचार का कार्य शुरू कर दिया।उनका अभिभाषण पूरी तरह चुनावी आगाज से भरा रहा।45 ग्राम पंचायत की संख्या वाले इस नए ब्लॉक के भवन के निर्माण में 50लाख रुपए की लागत आएगी और इसके अंतर्गत विकासखंड में 563.34 लाख रुपए खर्च किए जायेगे। नए ब्लॉक की पहली महिला प्रमुख के रूप में गीता देवी ने पदभार संभाला है।


Next Story