- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- डीएम प्रयागराज ने किया...
डीएम प्रयागराज ने किया काबिलेतारीफ काम, जब स्पेशल कवरेज न्यूज के सवांददाता के ट्विट पर बच्ची को दिलाया अस्पताल में वैंटिलेटर
प्रयागराज जिले के जिलाधिकारी ने आज इंसानियत की मिशाल पेश की है. जब लोग फोन पर अधिकरियों से मिन्नत करते रहते हों तब जिलाधिकारी ने एक ट्विट करने से बच्ची को समुचित इलाज की व्यवस्था कराई.
मिली जानकारी के मुताबिक अब सोशल मीडिया के जमाने में गौरव गुलमोहर नामक ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया. जिस पर लिखा था कि एक मज़दूर की बच्ची तीन दिन की है. ये प्रयागराज में इस हॉस्पिटल से उस हॉस्पिटल में तीन दिन से टहल रहे हैं. सरकारी हॉस्पिटल्स में कह दिया गया है कि वेंटिलेटर नहीं है. बच्ची की हालत गंभीर है
एक मज़दूर की बच्ची तीन दिन की है। ये प्रयागराज में इस हॉस्पिटल से उस हॉस्पिटल में तीन दिन से टहल रहे हैं।
— Gaurav Gulmohar (@gauravgulmohar) June 10, 2020
सरकारी हॉस्पिटल्स में कह दिया गया है कि वेंटिलेटर नहीं है। बच्ची की हालत गंभीर है। 1/2@prayagraj_pol @CMOfficeUP @ndtvindia @_YogendraYadav @yadavakhilesh @priyankagandhi pic.twitter.com/kEcPgpSeIL
इसी ट्विट को शेयर करते हुए स्पेशल कवरेज न्यूज के सवांददाता शशांक मिश्र ने जिलाधिकारी को लिखकर वीडियो शेयर किया. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की बात कही और कहा कि पीड़ित का तत्काल कोई संपर्क सूत्र दीजिये. जिलाधिकारी के तत्काल इस प्रयास से एक बच्ची को इलाज मिल गया लेकिन जिलाधिकारी ने एक बच्ची की जिंदगी के साथ एक नेक काम जिम्मेदारी से किया है. काश इतने समवेदनशील सभी अधिकारी हो तो प्रदेश में किसी को भी कष्ट नहीं होगा.
अभी पीड़ित से वार्ता हुई आपकी सक्रियता के बाद बच्ची का समुचित इलाज शुरू हो चुका है CMO ,मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल भी मौके पर पहुँच गए है उनकी निगरानी में इलाज जारी है !
— Shashank Mishra (@shashankjournal) June 10, २०२०
सह्रदय बहुत आभार आपका आपकी सक्रियता प्रशंसनिय है सर ! @DM_PRAYAGRAJ @SpecialCoverage @UPGovt https://t.co/xofMKWiPVA
डीएम के इस कार्य की चर्चा अब सबकी जुबान पर थी.