प्रयागराज

डीएम प्रयागराज ने किया काबिलेतारीफ काम, जब स्पेशल कवरेज न्यूज के सवांददाता के ट्विट पर बच्ची को दिलाया अस्पताल में वैंटिलेटर

Shiv Kumar Mishra
10 Jun 2020 5:23 PM GMT
डीएम प्रयागराज ने किया काबिलेतारीफ काम, जब स्पेशल कवरेज न्यूज के सवांददाता के ट्विट पर बच्ची को दिलाया अस्पताल में वैंटिलेटर
x
जब स्पेशल कवरेज न्यूज के सवांददाता के ट्विट पर बच्ची को दिलाया अस्पताल में वैंटिलेटर

प्रयागराज जिले के जिलाधिकारी ने आज इंसानियत की मिशाल पेश की है. जब लोग फोन पर अधिकरियों से मिन्नत करते रहते हों तब जिलाधिकारी ने एक ट्विट करने से बच्ची को समुचित इलाज की व्यवस्था कराई.

मिली जानकारी के मुताबिक अब सोशल मीडिया के जमाने में गौरव गुलमोहर नामक ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया. जिस पर लिखा था कि एक मज़दूर की बच्ची तीन दिन की है. ये प्रयागराज में इस हॉस्पिटल से उस हॉस्पिटल में तीन दिन से टहल रहे हैं. सरकारी हॉस्पिटल्स में कह दिया गया है कि वेंटिलेटर नहीं है. बच्ची की हालत गंभीर है


इसी ट्विट को शेयर करते हुए स्पेशल कवरेज न्यूज के सवांददाता शशांक मिश्र ने जिलाधिकारी को लिखकर वीडियो शेयर किया. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की बात कही और कहा कि पीड़ित का तत्काल कोई संपर्क सूत्र दीजिये. जिलाधिकारी के तत्काल इस प्रयास से एक बच्ची को इलाज मिल गया लेकिन जिलाधिकारी ने एक बच्ची की जिंदगी के साथ एक नेक काम जिम्मेदारी से किया है. काश इतने समवेदनशील सभी अधिकारी हो तो प्रदेश में किसी को भी कष्ट नहीं होगा.


डीएम के इस कार्य की चर्चा अब सबकी जुबान पर थी.

Next Story