- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- यूपी के प्रयागराज जिले...
यूपी के प्रयागराज जिले के एसीएमओ डॉ गणेश प्रसाद की कोरोना से मौत
प्रयागराज l एसीएमओ डॉ गणेश प्रसाद महामारी से जंग तो जीत गए पर अपने जीवन से जंग हार गए l डॉ गणेश प्रसाद शनिवार की सुबहएक निजी अस्पताल आखिरी सांस ली l जैसे ही एसीएमओ डॉ गणेश प्रसाद की मौत की सूचना स्वास्थ्य विभाग तथा उनके प्रश्नों को हुई तो लोग शोक की लहर में डूब गए l आपको बता दें कि डॉ गणेश प्रसाद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी l
28 जून को रिपोर्ट निगेटिव आने पर एसआरएन अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे, शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहने वाले एसीएमओ गणेश प्रसाद पहले कोरोना वायरस नियंत्रण के नोडल अधिकारी भी रहे, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया था। 17 जून को कोरोना पाजिटिव आये थे। इसके बाद उन्हें एसआरएन कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
28 जून को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। इसलिए उन्हे एसआरएन से डिस्चार्ज कर दिया गया था। सांस की तकलीफ होने की वजह से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। तब से उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि उनके परिवार के पांच और सदस्य पाजिटिव मिले थे लेकिन वह सब भी निगेटिव होकर स्वस्थ भी हो गए हैं l