प्रयागराज

नशे में धुत दरोगा स्पा सेंटर में घुसा, महिलाकर्मियों की अभद्रता व पिटाई,पुलिस संबंधित धाराओ मे मुकदमा किया दर्ज

Desk Editor
25 Aug 2022 2:18 PM IST
नशे में धुत दरोगा  स्पा सेंटर में घुसा, महिलाकर्मियों  की अभद्रता व पिटाई,पुलिस संबंधित धाराओ मे मुकदमा किया दर्ज
x

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर से खाकी ने शर्मसार कर दिया. नशे में धुत एक दरोगा बुधवार को रात करीब नौ बजे हॉट स्टफ चौराहे के पास स्थित किंग थाई स्पा सेंटर में जबरन घुस गया. उसने पहले तो हंगामा किया, जब उनका विरोध किया तो महिलाकर्मियों समेत अन्य स्टाफ से अभद्रता करते हुए पिटाई भी कर दी.

नशेबाज दरोगी की शिकायत पुलिस से की गई तो सूचना पर सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. उन्होंने दरोगा को समझाने का प्रयास किया तो उनसे भी अभद्रता के साथ हाथापाई कर दी. सूचना पर मौके पर और पुलिस पहुंची और नशेड़ी दरोगा को हिरासत में लेकर चौकी पर ले आई. आरोपी दरोगा कलीमउल्ला कुछ समय पहले तक पुलिस लाइन में तैनात था.

वर्तमान समय में निलंबित चल रहा है. इस बारे में एसएसपी ने कहा कि आरोपी दरोगा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दरोगा पर आरोप है कि वह नशे में धुत था और उसने महिलाकर्मियों समेत अन्य स्टाफ से अभद्रता शुरू कर दी. विरोध पर गालीगलौज और हंगामा करने लगा. इसकी जानकारी मिली तो चौकी प्रभारी सिविल लाइंस राकेश शर्मा पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने समझाया तो दरोगा उनसे ही उलझ गया.

अपशब्द कहने लगा और बात इतनी बढ़ी कि दोनों में हाथापाई होने लगी. तब तक अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए और किसी तरह मामला शांत कराया. साथ ही आरोपी दरोगा को हिरासत में ले लिया.मामले की जानकारी अफसरों को देकर नशे में धुत दरोगा को सिविल लाइंस थाने लाया गया. उसे मेडिकल के लिए भेजा गया. इस बारे में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है. यह भी पता चला है कि उसका इलाज चल रहा है

Next Story