प्रयागराज

फीस वृद्धि के विरोध में आहूत की गई छात्र संगठनों की आपात बैठक

Shiv Kumar Mishra
9 July 2022 5:32 PM IST
फीस वृद्धि के विरोध में आहूत की गई छात्र संगठनों की आपात बैठक
x
अनशन का 720वा दिन भी जारी रहा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में अनशन का 720वा दिन भी जारी रहा।

आज अनशन स्थल पर छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 4 गुना फीस बढ़ाने के विरोध में छात्र संगठनों की एक आपात बैठक बुलाई जिसमें समाजवादी छात्र सभा, एनएसयूआई , आइशा, एसएफआई, दिशा, इंकलाबी मोर्चा कई संगठनों के छात्र व छात्र नेता उपस्थित हुए और फीस वृद्धि के विरोध में व्यापक आंदोलन करने की रणनीति तैयार की।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अघोषित आपातकाल चल रहा है जहां एक तरफ कोरोना काल के चलते देश और प्रदेश में आर्थिक मंदी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी फीस वृद्धि का हवाला देकर छात्रों को शिक्षा से वंचित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छात्रों और अभिभावकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर का यथक प्रयास जारी है यदि विश्वविद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि को लेकर अपना तुगलकी फरमान वापस नहीं लेता है तो विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन करने के बाध्य होंगे इसकी जवाबदेही इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की स्वतः होगी।

इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता हरेंद्र यादव,आकाश यादव,शिवा चौबे, महताब,ज्ञानेंद्र पार्थ, प्रियांशु,राहुल,मसूद,ज्ञान गौरव,श्रीकांत, शिवबली, आयुष प्रियदर्शी, मसूद, ललित सिंह,अमीर ,मंजीत पटेल, त्रयंबक नाथ एनएसयूआई के छात्र नेता आदर्श भदौरिया, कमलेश सोनकर, हरिकेश कुमार हैरी एस एफ आई के प्रदेश सचिव डॉक्टर विकास स्वरूप,अखिल, दिशा संगठन के छात्र नेता अविनाश वत्स आइशा संगठन के छात्र नेता सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Story