- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- पूर्व कप्तान सत्यार्थ...
पूर्व कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के पिता का रसूलाबाद घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
प्रयागराज l प्रयागराज के पूर्व कप्तान सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के पिता का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह रसूलाबाद घाट पर हुआ l मुखाग्नि सत्यार्थ के बड़े भाई ने दी। कोरोना संक्रमित होने के कारण पूर्व कप्तानअस्पताल में भर्ती है l सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकजअपने पिता की अंतेष्टि में शामिल नहीं हो सके। उनके 88 वर्षीय पिता शिवयोजन मिश्रा हृदय रोग से पीड़ित थे।
शिवयोजन मिश्र का गुरुवार शाम को निधन हो गया था lवह जार्जटाउन के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। शिवयोजन मिश्रा बिहार के सासाराम के रहने वाले थे। पूर्व कप्तान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना वायरस की वजह से कप्तान पद से हटे, फिर कोरोना हुआ और अब पिता के निधन पर वह दुखी हैं।
अस्पताल में भर्ती कप्तान ने वीडियो कालिंग से पिता का अंतिम दर्शन कियाl सत्यार्थ के पिता के पार्थिव शरीर को एसएसपी के आवास पर लाया गया, जहां अधिकारियों ने शोक संवेदना प्रकट की l परिवार के लोग गम में डूबे रहे l