- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- जब प्रयागराज SSP ने...
जब प्रयागराज SSP ने अपने ही ट्रैफ़िक पुलिस के दारोग़ा की मोटर साइकिल का कटवाया 5 हजार का चालान, पुलिस महकमे में हड़कंप
प्रयागराज : यूपी के जनपद प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने एक सराहनीय कार्य किया है. एसएसपी ने अपने ही ट्रैफ़िक पुलिस के दारोग़ा की मोटर साइकिल का 5 हजार का चालान करवा दिया। यही नहीं, ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वाले दारोगा जवाहर एवं सरकारी गाड़ियों का रख रखाव करने वाले इंस्पेक्टर नागेन्द्र मिश्रा को व्यक्तिगत पत्रावली पर कठोर चेतावनी भी जारी की गयी है।
इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार रोज़ाना की भाँति अपने दल-बल के साथ पैदल गस्त (FOOT PATROLLING) पर निकले तभी उन्होंने अपने ही ट्रैफ़िक पुलिस के दारोग़ा की सरकारी मोटर साइकिल का चालान कटवाया। इस नम्बर प्लेट पर लिखा हुआ रजिस्ट्रेशन नम्बर मिटा हुआ था। दारोग़ा पर ₹ 5,000 का जुर्माना लगा है. ये पूरी घटना कालिन्दीपुरम तिराहा, थाना धूमनगंज क्षेत्र की है।
एसएसपी का स्पष्ट निर्देश है कि पहले चरण में ट्रैफ़िक नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले POLICE, HIGH COURT, ADVOCATE, अधिवक्ता, प्रधान, प्रेस, पत्रकार, मीडिया और जाति सूचक शब्द आदि लिखे गए वाहनों को विशेष टार्गेट करके प्रवर्तन (enforcement) की कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ताकि, आम जनमानस स्वतः ही ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने को प्रेरित हों।