प्रयागराज

बाहुबली अतीक अहमद का भाई व पूर्व सपा विधायक अशरफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम

Arun Mishra
3 July 2020 1:26 PM GMT
बाहुबली अतीक अहमद का भाई व पूर्व सपा विधायक अशरफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम
x
पूर्व सपा विधायक को प्रायागराज की पुलिस ने आज कौशाम्बी में उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया

प्रयागराज : नितिन द्विवेदी की रिपोर्ट

बाहुबली नेता और पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व सपा विधायक को प्रायागराज की पुलिस ने आज कौशाम्बी में उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया । अशरफ के पास से एक पिस्टल और 5 कारतूस बरामद भी हुए हैं।

प्रयागराज पुलिस को उस समय सबसे बड़ी सफलता मिली जब इनामी बदमाश अशरफ उर्फ खालिद अजीम को रंगे हाथों धर दबोचा। फिलहाल पूरा मामला तीन साल से वांछित चल रहे अपराधी अशरफ को लेकर पुलिस के लिए सिर दर्द का विषय बना हुआ थाl इस बीच अशरफ की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी थी फिलहाल आज सुबह जब पुलिस को सर्विलांस एवं मुखबिर द्वारा पता चला कि इनामी बदमाश कौशांबी जिले में जाकर छुपा हुआ है क्योंकि उसके ठीक पहले रात्रि मे प्रभारी सर्विलांस एसओजी, थाना अध्यक्ष शाहगंज को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना धूमनगंज के हत्या व अन्य अभियोग में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधी अशरफ उर्फ खालिद अजीम के अपने ससुराल ग्राम हटवा थाना पुरामुफ्ती आने की पुस्ट सूचना है।


क्षेत्राधिकारी द्वितीय, प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज, खुल्दाबाद को अवगत कराते हुए चौकी बमरौली पर पहुंच कर दो टीमें बनाई गई, तथा उच्च अधिकारी को अवगत कराते हुए ग्राम हटवा थाना पुरामुफ्ती के लिए प्रस्थान किया l ग्राम हटवा पर पहुंचकर सर्विलांस मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि वांछित पूर्व विधायक अशरफ रात्रि में आया था तथा भोर में ही धूमनगंज थाना अंतर्गत शिवाला मार्केट में जमीन की खरीद-फरोख्त हेतु अपने रिश्तेदार के यहां गया है शिवाला मार्केट में मोहम्मद इमरान अहमद के घर की घेराबंदी कर दबोच लिया गया तो घर के पिछले हिस्से से भागने का प्रयास कर रहे वांछित इनानिया पूर्व विधायक अशरफ को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

तलाशी के दौरान कमर में लगी 32 बोर की पिस्टल नाजायज 6 अदत जिंदा कारतूस, भारत निर्वाचन आयोग का दो अदत हचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड तथा ₹8490 नगद तथा वर्तमान में वांछित अभियुक्त द्वारा आवागमन हेतु प्रयोग किए जा रहे वाहन फॉर्च्यूनर जिसका नंबर यूपी 70 सीडब्ल्यू 1235 बरामद किया गया है तो उसी समय पुलिस ने अशरफ को धर दबोचा फिलहाल अशरफ पर तमाम वंचित मामले और कई गैंगेस्टर अपराध के तहत तीन साल से कई मामले में वांछित चल रहे थे लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल रही थी।

आपको बताते चलें कि पूर्व विधायक व बाहुबली नेता अतीक अहमद के भाई हैं और पुलिस के साथ कई दिनों से आंख मिचौली का खेल खेल रहा था लेकिन आज पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली फिलहाल आपको बताते चलें कि अशरफ के ऊपर पास कई संगीन मामलों में कई धाराओं म जैसे 8 धूमनगंज, 5सिविल लाइन्स, 6 खुल्दाबाद, 1 मुट्ठीगंज, 4 शाहगंज, 1 ऊंचाहार, 2 करेली, 1जार्जटाउन, 1 कर्नलगंज, 1 पूरामुक्ति कौशाम्बी, सहित मामला दर्ज आज पुलिस लाइन में पत्रकारों के सामने सरगना अशरफ पेश किया गया तो अपनी निगाहें नहीं मिला पा रहा था फिलहाल अब देखना है कि पुलिस के हाथों तमाम धाराओं में वांछित चल रहे अशरफ को कितना जल्द कोर्ट मे भेजा जायेगा क्योंकि पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड का आरोपी भी रहा है इनामिया बदमाश अशरफ l फिलहाल अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है l

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story