- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज में...
प्रयागराज में पति-पत्नी और दो बच्चों समेत चार लोगों की हत्या
शशांक मिश्रा
संगमनगरी प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के मोहनगंज फुलवरिया गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मारे गए लोगों में पति-पत्नी, उनकी पुत्री और एक पुत्र है।
घटना के पीछे गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश बनाई जाती है। चार लोगों के कत्ल की खबर मिली तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिंक टीम को भी बुलाकर छानबीन शुरू कर दी गई।
स्थानीय लोगो के अनुसार गोहरी गांव निवासी फूलचंद (50) मजदूरी करता था। बुधवार रात वह घर में पत्नी मीनू देवी (45), 17 साल की बेटी सपना 17 और 10 साल के बेटे शिव के साथ सो रहा था। देर रात घर में घुसे हमलावरों ने चारों पर धारदार हथियार से हमला किया। सुबह कत्ल की जानकारी पड़ोसियों को मिली तो भीड़ लगी और फिर पुलिस वहां पहुंची
मौके पर एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पहुंचे. स्वयं घटनास्थल के प्रत्येक जांच एंगल पर गंभीरता से कर रहे हैं. ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है.
#अपडेट
— Shashank Mishra (@shashankjournal) November 25, 2021
मौके पर एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पहुंचे स्वयं घटनास्थल के प्रत्येक एंगल पर गंभीरता से कर रहे हैं जांच ! ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी ! @SpecialCoverage @Uppolice @prayagraj_pol https://t.co/aBGRNo4ORR pic.twitter.com/uEEPRV0r0k