- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- Shankargarh railway...
प्रयागराज
Shankargarh railway station in Prayagraj : प्रयागराज जिले की शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर पटरी पर बैठे चार व्यक्ति ट्रेन से कटे, 2 की मौके पर मौत, 2 की हालत नाजुक
Shiv Kumar Mishra
11 Jun 2022 11:52 AM IST
x
प्रयागराज जिले से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से 4 व्यक्ति कट गए। इनमें से 2 की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह चारो व्यक्ति दरभंगा एक्सप्रेस से पूना जा रहे थे। उसी दौरान इनकी ट्रेन शंकरगढ़ स्टेशन पर रोक दी गई जहां इस ट्रेन को पवन एक्सप्रेस और चंबल एक्सप्रेस से क्रॉस कराया गया। इस दौरान ये चारों युवक ट्रेन की पटरी पर उतरकर बैठ गए।
जब ट्रेन से उतरकर पटरी पर बैठे थे तब एक तरफ़ से पवन एक्सप्रेस व दूसरी तरफ़ से आ रही चंबल एक्सप्रेस आ रही थी। इन चारों की नज़र पवन पर पड़ी लेकिन चंबल को ध्यान नहीं दे पाये और चंबल एक्सप्रेस चारों को उड़ाती चली गई।
देखते ही देखते पटरी पर बैठे चारों युवा लोथड़ों में तब्दील हो गए जिनको देखा गया तो दो की मौत हो चुकी थी जबकि दो गंभीर हालात में अस्पताल ले जाए गए है।
Next Story