- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज : 11 कुंतल...
प्रयागराज : 11 कुंतल नशीले पदार्थ सहित 9 आरोपी किए गिरफ्तार, ट्रक-स्कॉर्पियो व बाइक बरामद
प्रयागराज : नारकोटिक्स विभाग, एसटीएफ व नैनी पुलिस की संयुक्त टीम ने जरिए मुखबिर की सटीक सूचना पर बुधवार तड़के सुबह नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित मेवा लाल की बगिया तिराहे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक व स्कॉर्पियो वाहन को घेराबंदी करते हुए पकड़ा। पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल के दौरान 11 कुंतल 38 किलो आठ सौ ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया है। साथ ही नौ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं बरामद वाहनों में ट्रक, स्कॉर्पियो व बाइक को सीज कर दिया गया है। बाजार में इसकी कीमत लाखों में बताया जा रहा है।
आंध्र प्रदेश से प्रयागराज वर्क कुशीनगर पहुंचाने की थी तैयारी
इस सबंध में एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग से संबंधित अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश से नशीला पदार्थ गांजे की खेप प्रयागराज के साथ ही कुशीनगर में पहुंचाने की तैयारी थी, लेकिन वह अपने मंसूबे पर कामयाब हो पाते, सही समय रहते ही नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक नैनी राज किशोर, सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह यादव, कांस्टेबल अनिरूद्ध यादव व जय गणेश यादव।
नारकोटिक्स टीम कंट्रोल लखनऊ
सूचना अधिकारी रामेश्वर दास सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार यादव, राकेश कुमार, बृजेश कुमार।
एसटीएफ टीम लखनऊ
सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह, पंकज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जावेद अहमद, चंद्र प्रकाश मिश्रा, कविन्द्र साहनी, कांस्टेबल मृत्युंजय कुमार व हेड कांस्टेबल चालक उपेन्द्र तिवारी शामिल रहे।