- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- केंद्रीय जी.एस.टी. टीम...
केंद्रीय जी.एस.टी. टीम की बड़ी कार्यवाही शुद्ध प्लस पान मसाला के साथ पकड़ी गई 4 करोड़ कर की चोरी
शशांक मिश्रा
आज विशेष सूचना के आधार पर केंद्रीय जी.एस.टी. एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय इलाहाबाद के अधिकारियों द्वारा फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रयागराज में जाल विछाया गया ।
आयुक्त (केंद्रीय जी.एस.टी) एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय इलाहाबाद विजय कुमार सिंह (I.R.S) ने बताया कि इसी के परिणाम स्वरुप दिनांक 29.03.2023 की भोर में तीन ट्रक पकड़े गये। उसके बाद और चौकसी बढ़ाई गयी, जिसके पश्चात् 29.03.2023 को दिन में चार ट्रक फतेहपुर कौशाम्बी राजमार्ग पर और पकड़े गये ।
कार्यवाही के दौरान कुछ ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़कर भाग रहे थे। अधिकारियों द्वारा उनको खेतो में दौड़ाकर पकड़ा गया। जाँच के दौरान सभी ट्रको में शुद्ध प्लस पान मसाला एवं तम्बाकू के पाउच बरामद किये गये। इसके आलावा पंच मुखी, रौनक एवं नवी ब्रांड के पान मसाला एवं तम्बाकू के पाउच बरामद किये गये। सभी बरामद माल पर कुल कर देयता पेनाल्टी सहित चार करोड़ से अधिक आंकी गयी ।
ट्रको से प्राप्त बिल एवं इनवॉइस के अनुसार माल दिल्ली से त्रिपुरा ले जाया जा रहा था, परन्तु केंद्रीय जी.एस.टी. एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क द्वारा जाँच के दौरान दिल्ली की सप्लाई फर्म और त्रिपुरा की माल प्राप्त करने वाली फर्म दोनों अस्तित्वहीन पायी गयी | अभी तक किसी भी व्यापारी द्वारा माल का स्वामित्व स्वीकार नहीं किया गया हैं । विस्तृत कार्यवाही एवं जाँच अभी जारी हैं।