प्रयागराज

धूमनगंज के न्याय नगर में पति ने पत्नी को लाठी डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Shiv Kumar Mishra
7 Nov 2020 3:08 PM GMT
धूमनगंज के न्याय नगर में पति ने पत्नी को लाठी डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
x

डॉ सुधाकर पांडेय

प्रयागराज l धूमनगंज थाना क्षेत्र के न्याय नगर में मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया l जब जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस , आरोपी की तलाश करने में जुट गई l पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी घर से फरार हो गया था,हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है l जगह-जगह दबिश दी जा रही है,जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना क्षेत्र के न्याय नगर में रहने वाला निहाल बाइक मिस्त्री है ल


शनिवार की सुबह निहाल का उसकी पत्नी सुनीता (35) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो उसने आक्रोश में आकर घर में रखा डंडा उठाया और सुनीता के सिर पर कई वार किया। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सुनीता को देखा तो वह मर चुकी थी। घर पर पड़ोसियों को जुटता देख निहाल घबरा गया l वहां मौजूद लोगों ने निहाल को पकड़ने की कोशिश की परंतु वह भाग निकला l जब इसकी जानकारी धूमनगंज पुलिस को हुई तो मौके पर धूमनगंज इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचेl

कुछ देर बाद सीओ सिविल लाइंस भी पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही परिवार के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने कमरे से हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर लिया है। परिवार के लोगों के साथ ही आसपास के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन किसी न किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। हालांकि बात हत्या तक पहुंच जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं थाl

इस मामले में सीओ का कहना है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में घटना हुई है। आरोपित निहाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर रोज झगड़ा होता था।

Next Story