- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- समाजसेवी शशांक मिश्रा...
समाजसेवी शशांक मिश्रा की सक्रियता से हरकत में आया कमला नेहरू अस्पताल ,गरीब कैंसर पीड़ित महिला का इलाज हुआ शुरू
प्रयागराज में आज स्पेशल कवरेज न्यूज प्रयागराज मंडल प्रभारी शशांक मिश्र ने कैंसर पीड़ित महिला की मदद कर स्पेशल कवरेज न्यूज का नाम रोशन किया. महिला ने अपनी [परेशानी कुछ यूँ बयाँ की.
शशांक मिश्र ने कहा कि आज एक खबर के मद्देनजर एक गंभीर विषय पर लाना चाह रहा हूँ. आज सुबह मुझे (शशांक मिश्रा) ट्विटर पर टैग कर एक कैंसर पीड़ित महिला के संदर्भ में मदद की मांग की गई. महिला के शब्दों के मुतबिक
""एक गरीब महिला को कैंसर है कमला नेहरू हॉस्पिटल में वह इस समय एडमिट है
वहां के डॉक्टर सरकारी सुविधा इन्हें कुछ नहीं दे रहे हैं प्राइवेट में डाल दिया गया है हर चीज के पैसे लग रहे हैं और आरोग्य योजना के अंतर्गत कार्ड को लेने से मना कर दिया है खेत गिरवी रखकर अभी तक इलाज कराया जा रहा था अब स्थिति बेहद खराब हो गई है पीड़ित के अनुसार डॉक्टर बोलते हैं इस कार्ड का कोई महत्व नहीं तोड़ कर फेंक दो क्या सरकार इनकी मदद नहीं करेगी
पूर्व DGP के गांव के निवासी है
(ट्वीट संलग्न है)""
भाई @shashankjournal द्वारा इनसे सम्पर्क करके इन्हें इलाज की सुविधा दिलवा दी गयी है ,डॉक्टर्स ने इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी है 🙏 https://t.co/k85DoFAcxg
— Vivek Mishra (@PrayagrajWale) May 8, 2020
फिर मैंने DM प्रयागराज सर के पर्सनल और ऑफिसियल दोनो नम्बर पर व्हाट्सएप किया !काफी देर बाद भी संज्ञान नही लेने पर कमला नेहरू अस्पताल की महत्वपूर्ण सदस्य लखनऊ की रुखसात फरित को फोनकर मामले को संज्ञान में लाए उनकी सक्रियता पर हरकत में आया कमला नेहरू अस्पताल पेशेंट का इलाज शुरू किया !और आयुष्मान कार्ड से इलाज प्रक्रिया शुरू की!
शशांक मिश्रा समाजसेवी
(@shashankjournal): https://twitter.com/shashankjournal?s=09