- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- तस्वीरों से जानिए माघ...
तस्वीरों से जानिए माघ मेले के पहले स्नान पर्व पर अधिकारी कैसे फील्ड में रहे सक्रिय
शशांक मिश्रा: माघ मेला 2023 का प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा सकुशल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात से ही मेला क्षेत्र में घूमते निरीक्षण करते रहे फील्ड में पर्व के एक दिन पहले कमिश्नर , डीएम प्रशासनिक इंतजाम को अंतिम रूप दे रहे थे तो वहीं पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा,एसएसपी माघ मेला राजीव नारायण मिश्रा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर व्यवस्था का जायजा व सुधार करते हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओ से सहयोगात्मक,शालीन व्यवहार करने का दिशा निर्देश देते नजर आए।
कई किलोमीटर पैदल चलते हुए श्रद्धालुओ से सीधे संवाद कर उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश देते रहे।
अब माघ मेला का दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति 14 और 15 जनवरी को पड़ेगा। जिसमें श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक होती हैं।
जबकि तीसरा प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या 21 जनवरी को पड़ रही है।
पूरे स्नान की अवधि में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।
पुलिस टीम के साथ प्रशासन की टीम भी संगम स्थल पर दौरा करती रही।
तस्वीरो से देखे माघ मेले में अधिकारियो की फील्ड में मुस्तैदी दिखी.