प्रयागराज

Live Update : प्रियंका की गंगा यात्रा, हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

Special Coverage News
18 March 2019 5:42 AM GMT
Live Update : प्रियंका की गंगा यात्रा, हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
x

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी अपने यूपी दौरे के तहत रविवार देर रात प्रयागराज पहुंचीं. सोमवार सुबह उन्‍होंने संगम में त्रिवेणी तट पर गंगा की पूजा-अर्चना की. साथ ही वह प्रयागराज के प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर भी गईं. वहां उन्‍होंने दर्शन किए.

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची संगम स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर और हनुमानलला की आरती उतार कर आशीर्वाद माँगा. तीन दिन की जल यात्रा के जरिये प्रियंका गांधी वाड्रा प्रर्वांचल में चुनावी शंखनाद करेंगी.

प्रयागराज के स्‍वराज भवन पहुंचकर प्रियंका ने एक तस्‍वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, 'स्वराज भवन के आंगन में बैठे हुए वह कमरा दिख रहा है जहां मेरी दादी (इंदिरा गांधी) का जन्म हुआ. रात को सुलाते हुए दादी मुझे जोन ऑफ आर्क की कहानी सुनाया करती थीं. आज भी उनके शब्द दिल में गूंजते हैं. कहती थीं- निडर बनो और सब अच्छा होगा.'

प्रियंका गांधी आज प्रयागराज से अपनी तीन दिनी गंगा यात्रा की शुरुआत नाव से करेंगी. 140 किमी लंबी यह गंगा यात्रा स्‍टीमर बोट के जरिये प्रयागराज के छतनाग से वाराणसी के अस्‍सी घाट तक होगी. वह 20 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगी.


Next Story