- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- माफिया की पत्नी...
माफिया की पत्नी शाइस्ता को सता रहा डर, अतीक और अशरफ की हत्या करा सकती है यूपी पुलिस
राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या में नामजद हुईं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बेटों की हत्या का डर सताने लगा है। शाइस्ता ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। शाइस्ता परवीन की तरफ से सीएम के पोर्टल पर भी पत्र डाला गया है। इसमें शाइस्ता ने लिखा है कि इस हत्याकांड से उनके परिवार का कुछ लेना देना नहीं है। उच्चस्तरीय जांच कराएं तो सब साफ हो जाएगा।
अतीक अहमद के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ ने बताया कि शाइस्ता परवीन की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उनके दो बेटों को पुलिस कई दिन से उठाए है। उनकी जान को खतरा है। शाइस्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस एनकाउंटर की साजिश रच रही है। उनके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की पुलिस हत्या कर सकती है। शाइस्ता ने कहा कि वह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अदालत जाएंगीं। प्रयागराज से बसपा की मेयर प्रत्याशी शाइस्ता परवीन ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच का ऐलान करे ताकि सच्चाई सामने आ सके।