प्रयागराज

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ मौनी अमावस्या पुष्पवर्षा, ट्विटर पर तकरीबन 14 करोड़ लोगों तक पहुंचा हैशटैग मौनी अमावस्या पुष्पवर्षा

Shiv Kumar Mishra
21 Jan 2023 8:49 PM IST
ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ मौनी अमावस्या पुष्पवर्षा, ट्विटर पर तकरीबन 14 करोड़ लोगों तक पहुंचा हैशटैग मौनी अमावस्या पुष्पवर्षा
x
ट्विटर पर दिनभर #मौनीअमावस्यापुष्पवर्षा' ट्रेंड करता रहा। इस दौरान तकरीबन 14 करोड़ लोगों तक ये हैशटैग पहुंचा।

प्रयागराज (शशांक मिश्रा) : प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान शनिवार को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए आस्था का रेला उमड़ पड़ा। तकरीबन दो करोड़ लोगों के पवित्र संगम में स्नान करने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं इतने बड़े आयोजन के लिए योगी सरकार की ओर से किये प्रबंधों और आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा से ना सिर्फ श्रद्धालु हर्षित नजर आए, बल्कि इसकी गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी।

ट्विटर पर दिनभर #मौनीअमावस्यापुष्पवर्षा' ट्रेंड करता रहा। इस दौरान तकरीबन 14 करोड़ लोगों तक ये हैशटैग पहुंचा।

वहीं 10 हजार से ज्यादा बार यूजर्स ने हैशटैग के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रबंधन और पुष्पवर्षा की तरीफ की। इसके साथ ही 19 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई और रीट्वीट के जरिए योगी सरकार की इस पहल की सराहना की।


Next Story