- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- छात्र संघ बहाली का...
छात्र संघ बहाली का मुद्दा गूंजा राज्यसभा में, सांसद विषम्भर प्रसाद निषाद ने उठाया मुद्दा प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने किया समर्थन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्त्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के आंदोलन का 500वां दिन भी जारी रहा।
छात्रसंघ बहाली आंदोलन का मुद्दा 500 वें दिन राज्यसभा में गूंजा, राज सभा सांसद विषम्भर प्रसाद ने उठाया मुद्दा, प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने किया समर्थन, राज्यसभा में बोलते हुए, सांसद विषम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि, सभापति महोदय मैं शून्यकाल के माध्यम से एक अभिलंबनीय लोकमत के विषय को उठाना चाहता हूं। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश में 500 दिन से चल रहे छात्र संघ बहाली चुनाव हेतु अनशन को देखते हुए, छात्र-छात्राएं अनवरत आंदोलनरत हैं। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के गौरवशाली छात्रसंघ ने देश को कई राजनेता, शिक्षाविद, संविधानविद आदि दिये हैं। लेकिन इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने असंवैधानिक तरीके से छात्र संघ चुनाव कराने से रोक लगा रखी है। छात्रों में भारी आक्रोश है। मान्यवर छात्रसंघ चुनाव राजनीति की नर्सरी है। वहां से बड़े-बड़े नेता हमारे आदरणीय जनेश्वर मिश्रा छात्रसंघ से निकले हैं। मोहन सिंह जी, बृजभूषण तिवारी जी, और मान्यवर बी पी सिंह जी, चंद्रशेखर सिंह जी, शंकर दयाल शर्मा जी, गोपाल स्वरूप पाठक जी, सूर्य बहादुर थापा जी पूर्व प्रधानमंत्री नेपाल, गुलजारी लाल नंदा जी, तमाम शिक्षाविद, संविधानविद, पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और तमाम अधिकारी और केंद्रीय मंत्री रहे हैं।
सपा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने उठाया राज्यसभा में छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा @yadavakhilesh pic.twitter.com/1XSVoUj2z6
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) December 3, 2021
500 दिन से छात्र आंदोलनरत हैं। मंत्री जी 17 सितंबर को गए भी थे। बच्चे अपने हाथों में रस्सी बांधकर फूल लेकर मिलना चाहते थे। लेकिन उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया गया नहीं मिलने दिया गया। माननीय मंत्री जी बाद में सर्किट हाउस में मिले उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि छात्र संघ को बहाल कराएंगे। लेकिन अभी तक छात्रसंघ बहाली नहीं कराई गई।
मान्यवर में सदन के माध्यम से मांग करता हूं कि, छात्र जो 500 दिन से बैठे हैं। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज छात्रसंघ चुनाव की बहाली कराई जाए। मैं सदन से मांग करता हूं।
राजसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव समर्थन करते हुए बोले, छात्रसंघ पे पाबंदी लगाने का मतलब क्या है। यह नर्सरी है लीडरशिप पैदा करने की और आप लोग उसे बंद किए जा रहे हैं।