- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- वनिता विश्राम कॉलेज की...
प्रयागराज
वनिता विश्राम कॉलेज की निकिता भुवा बनी गौरव, वेस्टजोन इंटर - यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम में हुआ चयन
Shiv Kumar Mishra
12 April 2020 10:04 PM IST
x
शशांक मिश्रा
सूरत : वीर नर्मद दक्षिण गुजरात वेस्टजोन इंटर - यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम में निकिता भुवा का चयन। 7 जनवरी से नागपुर में वीर नर्मद दक्षिण गुजरात वेस्टझोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट का टूर्नामेंट खेला गया।
जिसमे वनिता विश्राम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिला क्रिकेट कोच कुसुम पांडे ने कहा की वनिता विश्राम की निकिता भुवा को 15 खिलाड़ियों की टीम में विकेटकीपर और दांए हाथ के बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।
नागपुर में टीम के साथ कोच के रूप में जा रहे केतन पटेल के अनुसार गुजरात यूनिवर्सिटी की टीम के खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए उत्सुक हैं। वनिता विश्राम कॉलेज के आचार्य खुशमन ढोलावाला ने निकिता भुवा को बधाई दी सिलेक्शन में केतन पटेल के अलावा निशित देसाई और सचिव हरेश भाई महेता भी शामिल थे।
Next Story