प्रयागराज

एन एस एस की स्वयंसेविकाएँ राखी बनाकर आत्मनिर्भर भारत एवं कौशल विकास का दे रहीं है जागरूकता संदेश : डॉ मंजू सिंह

Arun Mishra
2 Aug 2020 8:38 PM IST
एन एस एस की स्वयंसेविकाएँ राखी बनाकर आत्मनिर्भर भारत एवं कौशल विकास का दे रहीं है  जागरूकता संदेश : डॉ मंजू सिंह
x
इलाहाबाद विश्वविध्यालय की एनएसएस की स्वयंसेविकाए जन जागरुकता अभियान चला रही हैं।

प्रयागराज (शशांक मिश्रा) : "टोकेंगे ,कोरोना को रोकेंगे" व "बदल कर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार" स्लोगन के साथ इलाहाबाद विश्वविध्यालय की एनएसएस की स्वयंसेविकाए जन जागरुकता अभियान चला रही हैं।


एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ मंजू सिह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना काल में रक्षाबंधन के त्यौहार में आत्मनिर्भर भारत व कौशल विकास योजना के अंतर्गत अपने घर में उपलब्ध सामग्री एवं नवाचार कौशल विकास से स्वयंसेविकाए सौम्या, स्तुति श्रीवास्तव, आयुषि पांडे, श्रद्धा जयसवाल, रोज़ी मुख़्तार आदि राखी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रही हैं। स्वयंसेविकाए स्टे होम दो गज की दूरी जैसे स्लोगन से संबंधित राखियां भी बना रही हैं और लोगों को बांट रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा सके।


Next Story