- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- पशु पक्षियों की सेवा...
पशु पक्षियों की सेवा और योगाभ्यास कर रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक ,देखिए तस्वीरें
शशांक मिश्रा
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और तपती गर्मी के बीच इलाहाबाद विश्वविध्यालय एवं महाविद्यालयों के एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुवे ऑनलाइन जागरूकता का अनवरत कार्य जारी है ।यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित बृहत् प्रशिक्षण द्वारा सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
दीक्षा पोर्टल द्वारा आइ गॉट स्वप्रशिक्षण सर्टिफ़िकेट प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि वो सही जानकारी के साथ जागरूकता के कार्य करें ।स्वयंसेवक कामदेश्वर एवं अरविंद तिवारी ने अपने गाँवों को स्वयं सैनिटायज़ कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अलख जगाया है। जेबाईश ,सपना ,श्रेया,सौम्या ,निकिता, प्रज्ञा ,प्रिया,अंकिता ,विकाश कुमार जैसे अनेक स्वयंसेवक ने जानवरों को चारा /भोजन देने व पक्षियों के लिए दानापानी रखने को अपनी दिनचर्या बना लिया है।
स्वनिर्मित मास्क बनाना व जरूरतमंदों को वितरित करने में स्तुति श्रीवास्तव, डॉली ,प्रियंका , संदीप ,उत्कर्ष जैसे कई स्वयंसेवक लगातार लगे हुवे हैं। इससे प्रभावित होकर कार्यक्रम समन्वयक डॉ मंजू सिंह ने सभी स्वयंसेवकों से अधिक से अधिक संख्या में मास्क निर्माण का आग्रह किया है।
पोस्टर्ज़ के माध्यम से स्वयंसेवक वैभव ,रजनीश ,श्रद्धा श्रीवास्तव,सादिया सिद्दीक़ी , रूपा इत्यादि सोशल डिस्टन्सिंग ,साबुन से सही तरीक़े से हाथ धोना , मास्क का प्रयोग करना, योग प्राणायाम करना ,शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने ,सेनीटाईज़र का प्रयोग करने की अपील की। २8मार्च से प्रतिदिन नोडल अधिकारी डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में स्वयंसेवक शुभी ,स्वाति शुक्ला,कमल ,गौरव सिंह , काजल पटेल ,कुशल तिवारी और कई ; स्वयं भी योगाभ्यास कर ,अपने परिवारजनों कोभी योगाभ्यास करवा रहे हैं ।