प्रयागराज

यूपी के प्रयागराज में वृद्ध महिला ने प्रधान से मांगा शौचालय ,प्रधान ने ब्राह्मण को नही दिए जाने का दिया हवाला

Shiv Kumar Mishra
6 May 2020 4:12 PM GMT
यूपी के प्रयागराज में वृद्ध महिला ने प्रधान से मांगा शौचालय ,प्रधान ने ब्राह्मण को नही दिए जाने का दिया हवाला
x
इस मामले का संज्ञान स्थानीय उपजिलाधिकारी, BDO को दी गई है परंतु कार्यवाही अभी तक शून्य है !

शशांक मिश्रा

एक तरफ जहां मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जिम्मेदार भेदभाव ,छुआछूत नजरिए को बढ़ावा दे रहे हैं ! ताजा मामला प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र का है जहां एक वृद्ध महिला की चलने फिरने में असमर्थता के कारण ग्राम प्रधान से सरकारी योजना के तहत शौचालय/ इज्जत घर की मांग रखी प्रधान द्वारा लगातार ब्राह्मण को सरकार द्वारा नही दिए जाने की बात कहकर टाला जा रहा है वृद्ध महिला मीरा देवी पत्नी पुरुषोत्तम

गाँव-देवा, ब्लाक एवं पोस्ट-धनुपुर,तहसील-हंडिया, थाना-सरायममरेज की निवासी है उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से असमर्थ होने औ घर मे कोई शौचालय नही होने के कारण दैनिक क्रिया में अत्यंत कठिनाई होती है कई बार ग्राम प्रधान से शौचालय हेतु आग्रह किया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई जब भी ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र मौर्य उर्फ मंगला से शौचालय की मांग रखती हूं वो जातिसूचक,अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए " ब्राह्मणों को शौचालय नही मिलेगा" की बात शब्दशः कहते हैं जिससे मैं बहुत व्यथित हूँ क्या हम ब्राहमण देश के नागरिक नही है ? इस मामले का संज्ञान स्थानीय उपजिलाधिकारी, BDO को दी गई है परंतु कार्यवाही अभी तक शून्य है !

Next Story