- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज: कलयुगी मां...
प्रयागराज
प्रयागराज: कलयुगी मां ने अपने बच्चे को फावड़े से सर काट कर उतारा मौत के घाट
Shiv Kumar Mishra
10 Jun 2020 2:11 PM IST
x
शशांक मिश्रा
प्रयागराज: मामला फूलपुर थाना क्षेत्र के कनौजा कला का है, जहां कनौजा गांव के जगन्नाथ पटेल की बेटी रेनू पटेल अपने दो बेटों रितेश (10) व ऋषि (5) के साथ कई साल से मायके में ही रह रही है. उसका मानिसक संतुलन ठीक नहीं है जिसका मायकेवाले इलाज करा रहे हैं.
बुधवार सुबह पांच बजे रेनू सो रहे अपने दस वर्षीय बेटे रितेश को फावड़े से काट डाला. शव को लेकर घर के सामने ही कुएं में फेंकने जा रही थी कि पड़ोस की चचेरी बहन ने देख लिया. उसने शोर मचाया और रेनू को दौड़कर पकड़ लिया.
सूचना पर मौके पर कई थानों की फोर्स लेकर गंगा पार एसपी नरेंद्र कुमार सिंह मौजूद घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं. पूरे गांव में दहशत का माहौल मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Next Story