- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- पुलिस कमिश्नर के...
पुलिस कमिश्नर के ज्वाइन करते ही प्रयागराज पुलिस हुई सक्रिय , बड़ी चोरी का किया खुलासा
शशांक मिश्रा
कहते हैं जब सेनापति सक्रिय हो तो सेना खुद ब खुद सक्रिय हो जाती है! कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला प्रयागराज में ! प्रयागराज कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पुलिस की सक्रियता झलकने लगी है!नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस का रुख स्पष्ट किया है और प्रभावी कार्यवाही उस दिशा में दिखना आरंभ हो गया है।
हालांकि अभी पूर्ण प्रणाली जमीनी रूप से लागू करने के लिए मंथन जारी है!आपको बता दें कि पिछले कई महीनो से धूमनगंज क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हुई थी पर खुलासा नही हो पा रहा था ! आज पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश के क्रम में चोरी की बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा किया।
थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा 06 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 लाइसेन्सी डीबीबीएल बंदूक 12 बोर, 03 कारतूस 12 बोर, 50 ग्राम गला हुआ सोना(कीमत करीब 02 लाख 50 हजार रुपये), 03 सोने की अंगूठी, 03 पायल (सफेद धातु), 01 चैन (सफेद धातु), 03 जोड़ी बाली (सफेद धातु), 03 अंगूठी (सफेद धातु) 01 मंगलसूत्र, 02 कील (पीली धातु) व 39800 रूपये नकद बरामद किए गए हैं।