- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज: माण्डा में...
प्रयागराज: माण्डा में मां-बाप और बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या
खबर प्रयागराज से है, जहां पर एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है l प्रयागराज में इस तरीके की निर्मम हत्या करने का ताजा मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है फिलहाल पूरा मामला एक ही परिवार माण्डा थाना क्षेत्र का है जहाँ आंधी गांव में बीती देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों पिता, पुत्री और पत्नी की गला रेतकर निर्ममता पूर्वक हत्याकर कर दी गयी है l
हत्या हो जाने की खबर से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आंधी निवासी नंदलाल यादव, पत्नी छबीला देवी और उनकी पुत्री राजदुलारी की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से धारदार हथियार से तीनों का गला रेतकर हत्या कर दी।कमरे में रखा लोहे के बाक्सों की कुंडी टूटी व खुली हुई है। कमरे में ही सामान बिखरी पड़े हैं।आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुबह से एसपी जमुनापार भारी पुलिस फोर्स व फिल्ड युनिट के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये हैं। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है।
प्रयागराज के मांडा इलाके में देर रात एक ही परिवार के 3 लोगो की गला काट कर हत्या, पति पत्नी और एक बच्ची की देर रात सोने के बाद हत्या कर दी गयी, घर का सामान बिखरा पड़ा है जिससे पुलिस को चोरी में ही गयी वारदात का अंदेशा वहीं इतने बड़े हत्याकांड की घटना का cm ने भी लिया है संज्ञान, सीएम योगी ने कहां है कि मौके पर प्रयागराज के पुलिस अधिकारी तुरंत पहुंचे और घटना की जांच कर उपयुक्त कार्यवाही कर तुरंत अपराधियों की धरपकड़ करें l
रिपोर्ट :- नितिन द्विवेदी, प्रयागराज l