- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज एसएसपी का...
प्रयागराज एसएसपी का चला चाबुक, थाना प्रभारी खीरी बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय किए निलंबित
प्रयागराज जिले में अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर एसएसपी अजय कुमार पांडेय सख्त नजर या रहे है। बीते दिनों दर्जनों पुलिसकर्मी उन्होंने सस्पेंड और लाइन हाजिर किए लेकिन फिर भी पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों में डर नहीं है। आज फिर उन्होंने एक थाना प्रभारी को निलंबित किया है।
एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिली थी कि यह थाना प्रभारी महिला संबंधी मामलों / नाबालिग बच्चियों से संबंधित अपराधों की जाँच / विवेचना में घोर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता बरत रहे थे।
उल्लेखनीय है कि थाना खीरी प्रयागराज ज़िले के सबसे दूर स्थित थानों में से एक थाना है। यह दूरस्थ थाना मध्यप्रदेश के रीवाँ ज़िले का बॉर्डर भी है। शिकायत मिली कि यह थानेदार दूरी का फ़ायदा उठाकर स्वेच्छाचारी बन रहे हैं, और गंभीर मामलों के निस्तारण में ना केवल घोर लापरवाही बरत रहे हैं, बल्कि इनके द्वारा अवैध धन उगाही की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया गया। तत्काल ही, एसपी यमुनापार (IPS, SAURABH DIXIT) से एक रिपोर्ट तलब कर प्रारंभिक जाँच SP CRIME को आवंटित किया गया। SP CRIME द्वारा प्रेषित अंतरिम आख्या में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर थाना प्रभारी खीरी बैकुंठ नाथ पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि सभी को सादर अवगत कराना है कि इन कार्यों में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की किसी भी कीमत पर बखसा नहीं जाएगा।
*1.) सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, *
2.) जनता से ख़राब व्यवहार करने वाले,
3.) भ्रष्टाचारी, कदाचारी तथा अपराधियों, दबंगों, दलालों से साठ-गाँठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा