- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- छात्रसंघ बहाली एवं...
छात्रसंघ बहाली एवं विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी को अनशनकरियों ने सौंपा ज्ञापन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्रनेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के आंदोलन का 476वां दिन भी जारी रहा।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली एवं विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी को अनशनकरियों ने सौंपा ज्ञापन। शिक्षा मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि, भ्रष्टाचार के पूरे मामले की जांच कराकर, जो भी दोषी होंगे उनके उपर कार्यवाही होगी। किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने छात्रसंघ बहाली के दिशा में भी सार्थक पहल की और विचार करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अपना पर्सनल ईमेल भी अजय यादव सम्राट को दिया और कहा कि मेरे मेल पर विश्वविद्यालय से संबंधित सभी भ्रष्टाचार का पुलिंदा लगातार लिखते रहे।
छात्रों के उपर लाठीचार्ज करके उन्हें हिरासत में लिए जाने पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि,बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा सामने आया, संवैधानिक अधिकारों को मांगने वाले छात्रों ने रस्सी से अपने हाथ को बाधकर गुलाब का फूल लेकर केंद्रीय मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान जी को ज्ञापन देने जा रहे थे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और वर्तमान की केंद्र सरकार के इशारों पर छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की गई और उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया। इसका जवाब आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में युवा नौजवान देगा और इनको सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
इस मौके पर छात्र नेता नवनीत यादव,राहुल पटेल, मुबाशिर हारून,शिव शंकर सरोज,मो सलमान,अजय राज त्रिपाठी,मसूद अंसारी,हरिकेश कुमार हैरी,मो असफाक,अरविंद यादव,आयुष प्रियदर्शी,अंकित दुबे, मयंक प्रसाद,अशीष अतरौलिया, आदि लोग उपस्थित रहे।