- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- Umesh Pal Murder : 20...
Umesh Pal Murder : 20 दिन बाद नया चौकानें वाला CCTV वीडियो आया सामने, गोली लगने के बाद भी कैसे असद से भिड़े थे उमेश
प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के 20 दिन बाद एक नया चौकानें वाला CCTV वीडियो सामने आया है. इस CCTV वीडियो में असद फायरिंग करता दिख रहा है. हत्या से पहले उमेश पाल (Umesh Pal) और असद (Asad) में हाथापाई भी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज 44 सेकंड का है, जिसमें असद पिस्टल से फायर करते हुए दिख रहा है. असद ने गली में ही उमेश को पकड़ लिया और उसके सिर पर गोली मारने की कोशिश की.
दोनों के बीच हाथापाई होती है. उमेश, असद के चंगुल से निकलकर गली में बने पहले मकान में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक उसको गोलियों से छलनी कर दिया जाता है. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर एक लड़की भी वहां पहुंचती है और उमेश के पास जाती है लेकिन फायरिंग देखकर वह डर जाती है.
यहां देखिए पूरा वीडियो
उमेश पाल हत्याकांड (#UmeshPalMurderCase) का नया सीसीटीवी (CCTV) वीडियो सामने आया है. इस CCTV वीडियो में असद फायरिंग करता दिख रहा है. हत्या से पहले उमेश पाल (Umesh Pal) और असद (Asad) में हाथापाई भी हुई थी. pic.twitter.com/xYuAtPRXQO
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) March 16, 2023
लड़की भागकर उमेश के घर पहुंच कर उसकी जानकारी देती है. फुटेज में असद अपनी कमर में पिस्टल खोंसते दिख रहा है और उसी वक्त गोली लगने से जख्मी गनर राघवेंद्र गली में भागता हुआ नजर आ रहा है. पीछे से गुड्डू मुस्लिम भी उस पर बम फेंक देता है. 24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की दिनदहाड़े गोली और बम मार कर हत्या कर दी थी.