- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- अब प्रयागराज SSP का...
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर बवाल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही आक्रोशित छात्रों को मनाने की कमान खुद प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने संभाल ली है.
बुधवार की शाम एसएसपी अजय कुमार छात्रों के बीच पहुंचे और भरोसा दिलाया कि बेगुनाह छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसके साथ ही एसएसपी अजय कुमार ने छात्रों को सचेत रहने की चेतावनी दी. एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि जिन खुराफाती तत्वों ने शरारत की थी, उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है और जिन पुलिसकर्मियों ने छात्रों के साथ बदसलूकी थी, उन्हें भी निलंबित किया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करने आया हूं कि मेरे लिए सभी बराबर हैं और मैं चाहता हूं कि शांति व्यवस्था बनी रही.
यहाँ देखें वीडियो-
अपने अनुभव को साझा करते हुए एसएसपी अजय कुमार ने कहा, 'मैं भी यहां का प्रोडक्ट रहा हूं, आईआईटी की तैयारी के लिए प्रयागराज आया था, यहां से तैयारी के बाद आईआईटी में सलेक्शन हुआ, फिर कुछ सालों तक विदेश में नौकरी की, इसके बाद जब वापस देश आया और यूपीएससी का एग्जाम दिया तो मेरा सलेक्शन बतौर आईपीएस हो गया.'
एसएसपी अजय कुमार ने कहा, 'कुछ छद्म लोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसे लोग छात्रों का भविष्य संजोते नहीं, बल्कि बर्बाद करते हैं, ऐसे लोगों से हमें सचेत रहने की जरूरत है, मैं चाहता हूं कि यहां पर आए छात्र मेहनत से तैयारी करें और नौकरी पाकर अपना जीवकोपार्जन करें.'