प्रयागराज

सपाइयों ने धूमधाम से मनाया मुलायम सिंह यादव का 80वां जन्मदिवस

Special Coverage News
22 Nov 2018 1:48 PM GMT
सपाइयों ने धूमधाम से मनाया मुलायम सिंह यादव का 80वां जन्मदिवस
x

शशांक मिश्रा

सपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं जिला व महानगर के पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय में केक काटा तथा मिठाइयां बांटी l गरीबों को फल वितरण किया गया l वहीं यूथब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पहलवानों को सम्मानित कर अपने नेता का जन्म दिन मनाया l

सपा के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व एवं उनके कृतित्व पर चर्चा करते हुए सपा सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव गाँव से एक प्रमुख राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरकर राजनीति के शिखर पर पहुंचे l नेता जी में निर्णय लेने और उसपर टिके रहने की दृढ़ता है l धर्म निरपेक्षता उनके विश्वास की आधारशिला है l बाबरी मस्जिद की रक्षा के लिए विरोधियों ने उन्हे मुल्ला, मौलावी तक कहा l वर्ष 1991 में उन्हें सरकार तक गवानी पड़ी लेकिन उसूलों पर आँच नहीं आने दिया l 1954 में महज 15 वर्ष की आयु में उन्होने डॉ राममनोहर लोहिया जी के आहवान पर नहर रेट आन्दोलन में भाग लिया और पहली बार जेल में बंद हुए l फिर तो मुड़ कर नहीं देखा और देश एवं प्रदेश के किसानों, छात्रों, नौजवानों, गरीबों , अल्‍पसंख्यक समाज, महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए तथा समाज में व्याप्त गैर बराबरी को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं l

सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि 1961 – 62 में वह इटावा डिग्री कालेज छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए l1967 में शो्‍सलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार विधायक जसवंतनगर से चुने गए l मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के 3बार मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री बने l उन्होने अनेक एतिहासिक फैसले लिए, जिसके लिए वह आज भी जाने जाते हैं l वरिष्ठ नेता महबूब उस्मानी ने कहा कि सांप्रदायिक एवं भाई चारा विरोधी ताकतों के विरुद्ध लड़ना कोई नेता मा मुलायम सिंह यादव से सीखे l

सपा महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन के अगुवाई में केक काटा गया !काल्विन हास्पिटल में मरीजों को फल वितरण कर नेताजी का जन्म दिन मनाया l बालसन स्थित पार्क में सपा नेता संतलाल वर्मा एवं दिनेश यादव ने केक काटकर जन्म दिन मनाया l सपा के यूथब्रिगेड के नेता याथांश केसरवानी ने साकेत नगर में कार्यक्रम कर कुश्ती पहलवानों को सम्मानित किया l इस तरह पूरे जनपद के विभिन्न स्थानों पर सपा के लोगों ने अपने नेता के जन्म दिन पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया l

इस अवसर पर सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, के. के. श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव,नरेंद्र सिंह , योगेश यादव, दान बहादुर मधु आदि नेतागण मौजूद रहे l

Next Story