- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- एसएसपी अजय पांडेय ने...
एसएसपी अजय पांडेय ने महिला आरक्षी के साथ अमर्यादित आचरण करने वाले बेलगाम दारोगा को भेजा जेल
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज में एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने एक बड़ी कार्यवाही की है। थाना जार्ज टाउन में तैनात एक दारोग़ा को जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बेलगाम दारोग़ा को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला आरक्षी के साथ अशोभनीय और अमर्यादित आचरण करने वाले दारोग़ा को एसएसपी अजय कुमार ने सलाख़ों के पीछे भेज दिया है। महिला आरक्षी ने लिखित शिकायत एसएसपी अजय कुमार को सौंपी थी। जिसे एसएसपी ने ध्यानपूर्वक पढ़ा और महिला की आपबीती सुनी। शिकायत की गंभीरता के मद्देनज़र तत्काल एफ़आइआर दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश दे दिया है। फिर क्या था, भारतीय दंड विधान और एससीएसटी ऐक्ट की सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर दारोग़ा को सलाख़ों के पीछे भेज दिया गया।
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार का कहना है कि महिला संबंधी अपराधों के किसी भी दोषी को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी दल, बल या संगठन से ताल्लुक़ रखता हो।