- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- एसएसपी सत्यार्थ...
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के तेवर से पुलिस महकमे मे मचा हडकम्प, थाने के मुंशी को शराब बेचते पकड़ा
शशांक मिश्रा
सोरांव थाना क्षेत्र में लाक डाउन में भी देसी शराब बेची जा रही थी. पूर्व प्रधान समेत दो को हिरासत में लिया गया है. थाने के माल खाने से निकालकर शराब बेचने के आरोप में कांस्टेबल एंव हेडकांस्टेबल भी फस गए हैं सभी को हिरासत में लिया गया है.
क्राइम ब्रांच की टीम ने पूर्व प्रधान रैया जियालाल निर्मल व दारा पटेल दीवान विजय बहादुर एंव एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सोरांव थाना परिसर मे मुकदमे मे सीज देशी शराब की 546 पेटियों मे 116 पेटियों के गायब होने व उनमे से कुछ की बरामदगी स्थानीय व्यक्तियों के पास प्राप्त होने पर दोषी हेडकांस्टेबल,कांस्टेबल मुंशी सहित दो स्थानीय व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराकर दो स्थानीय अभियुक्तों सहित काँस्टेबल मुंशी राजकुमार को जेल भेजा गया है. जबकि हैडकांस्टेबल विजय बहादुर यादव फरार बताये गये है.