प्रयागराज

एसएसपी ने किया थाना प्रभारी को सस्पेंड, अब तक 132 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Shiv Kumar Mishra
18 May 2022 7:39 PM IST
एसएसपी ने किया थाना प्रभारी को सस्पेंड, अब तक 132 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
x

प्रयागराज: प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का कहना है कि यह घटना उन पुलिसवालों के लिए सीख है कि आपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों, अपराधियों से साठ-गांठ रखने वाले, महिलाओं, नाबालिग बच्चियों तथा बच्चों से संबंधित मामलों में जान बूझकर लापरवाही, आलस्य, ढुलमुल रवैया बरतने वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही होगी। कानून-व्यवस्था का पालन न करने वाले और कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वो पुलिस डिपार्टमेंट का ही बंदा क्यों न हो। इसके अलावा विभाग में मनमर्जी से काम करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

शासकीय कार्यों में लापरवाही, काम के प्रति उदासीनता, मनमाना रवैया अपनाने वाले थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद को प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने निलंबित कर दिया है। इस निलंबन के साथ प्रयागराज में 6 जनवरी 2022 से लेकर 18 मई 2022 तक कुल 132 पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी कर रहे थे मनमानी

थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र प्रसाद सरकारी कार्यों में घोर लापरवाही व उदासीनता बरत रहे थे। उनपर एवं स्वेच्छाचारिता बरतने का आरोप था। काम में ढीलाढाली के आरोप में एसएसपी ने उन्हें निलंबित किया है। एसओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इससे पूर्व भी कई थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि काम के प्रति उदासीनता बरतने वाले और मनमानी रवैया अपनाने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को सुरक्षा व संरक्षण देने वालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

44 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाज़िर

अजय कुमार ने बताया कि प्रयागराज में काम में लापरवाही बरतने वाले कुल 4 इंस्पेक्टर, 23 सब इंस्पेक्टर, 1 मुख्य आरक्षी, व 16 आरक्षियों को लाइन हाजिर किया गया है।

88 पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

काम में लापरवाही बरतने वाले 6 इंस्पेक्टर्स को निलंबित किया गया है। इसके अलावा 28 सब इंस्पेक्टर्स, 16 मुख्य आरक्षी, 37 आरक्षी व एक अनुचर को निलंबित किया गया है।


Next Story