प्रयागराज

ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव धरने पर बैठ गए छात्र

Shiv Kumar Mishra
22 March 2022 7:06 PM IST
ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर छात्रों ने  कुलपति कार्यालय का किया घेराव धरने पर बैठ गए छात्र
x

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्त्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के आंदोलन का 610वां दिन भी जारी रहा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर छात्रों ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव और कुलपति दफ्तर पर धरने पर बैठ गए छात्र, छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन एक तरफ हाई पावर कमेटी गठित करती है परंतु कमेटी आज तक अपना फैसला नहीं सुना पाई। हाई पावर कमेटी ने अपना एक फरमान जारी करते हुए कहा कि स्नातक के सभी छात्र छात्राएं 10 मार्च तक एप्लीकेशन के माध्यम से किस मोड में परीक्षा देना चाहते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन की कॉपी प्रॉक्टर ऑफिस में जमा कर दें।

स्नातक के सभी छात्र छात्राओं ने हाई पावर कमेटी के इस आदेश का पालन करते हुए बढ़-चढ़कर एप्लीकेशन फॉर्म जमा किए परंतु इतने दिन हो गए आज तक हाई पावर कमेटी का फैसला नहीं आ पाया। छात्र इसके पहले कल चेतावनी भी दिए थे की यदि आज तक फैसला नहीं आ जाता है तो हम सभी पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे। इसी क्रम में छात्र आज दोपहर से धरने पर बैठ गए और जब तक हाई पावर कमेटी का फैसला नहीं आ जाता तब तक छात्र धरने पर बैठे रहेंगे।

इस मौके पर हरेंद्र यादव, राहुल पटेल, हरिओम यादव, शिवा चौबे, मनजीत पटेल,अजय पाण्डेय बागी, नवनीत यादव,अमित द्विवेदी, सुजीत, आयुष्मान चतुर्वेदी, विवेक सिंह, अविरेंद्र प्रताप सिंह, फैजान अहमद, विक्रम सिंह, प्रदीप पाल, संजीत कुमार, पवन शर्मा ,ज्ञानेंद्र त्यागी, गुरु ध्यान गुप्ता ,अभय कुमार ,आनंद बिंद,आदि लोग उपस्थित रहे

Next Story