प्रयागराज

अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है उद्देश्य ,जनहित पहली प्राथमिकता है IPS अभिनव त्यागी

Shiv Kumar Mishra
4 Oct 2023 10:49 AM IST
अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है उद्देश्य ,जनहित पहली प्राथमिकता है IPS अभिनव त्यागी
x
अपराध और अपराधियो पर जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति यमुनानगर की हर छोटी से छोटी गतिविधि पर रख रहे हैं पैनी नजर देर रात्रि तक रहते हैं भ्रमणशील

शशांक मिश्रा

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा संगम नगरी में बेहतर पुलिसिंग बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर द्वारा दो डीसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया डीसीपी ट्रैफिक रहे आईपीएस अभिनव त्यागी को यमुनानगर का नया डीसीपी बनाया गया ताकि बेहतर पुलिसिंग बनाने में कामयाबी मिल सके।

2019 बैच के फायर ब्रांड ऑफिसर नए डीसीपी अभिनव त्यागी ने वरिष्ठ पत्रकार (विधि संवाददाता ) शशांक मिश्रा से मुलाकात की इस दरम्यान शशांक मिश्रा ने एडिशनल कमिश्नर IRS अंजनी कुमार की लोकप्रिय रचना इलाहबाद ब्लूज उन्हे भेंट करते हुए विभिन्न जनहितार्थ मुद्दों पहलुओं,जनसमस्याओं पर DCP यमुनानगर का ध्यान आकृष्ट कराया उन्होंने गंभीरता से पूरी बात सुनी और अपने विचार व्यक्त करते हुए कई गंभीर बिंदुओं पर चर्चाएं की कई जनहितैषी जमीनी रूपरेखा साझा की यदि इसे यूंही क्रियान्वित किया गया तो यमुनानगर में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है! सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए देर रात्रि तक स्वयं भ्रमणशील रहते हैं !

नवगत डीसीपी ने कहा जनहित मेरी पहली प्राथमकिता है अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे इसे जमीनी रूप देते हुए अपराध और अपराधियो पर जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति रहेगी !यमुनानगर के समस्त थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं अपनी फरियाद लेकर थाने व चौकी पर आने वाले हर पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए और एप्लीकेशन की जांच कर तत्काल न्याय दिलाने का प्रयास करें जांच से पहले किसी भी निर्दोष व्यक्ति को कतई परेशान ना किया जाए जांच के दौरान जो भी आरोपी दोषी निकले उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए किसी भी सूरत में बख्शा ना जाए जिससे कि आम जनमानस में पुलिस और जनता के बीच में बेहतर संवाद बनाने में कामयाबी मिल सके। उन्होंने कहा यमुनानगर में अवैध कारोबार का साम्राज्य चलाने वाले शराब और गांजा तस्करों की एक अलग से सूची तैयार करने का भी सख्त निर्देश दिया गया है नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यमुनानगर के छोटे बड़े सभी तस्करों की एक अलग से लिस्ट बनाकर टीम गठित की जाएगी ताकि सभी माफियाओं के साम्राज्य को नष्ट करते हुए यमुनानगर से पूरी तरह सफाया किया जा सके !

Next Story