प्रयागराज

छात्र से किराया मांगना कंडक्टर को पड़ा भारी चापड़ से बोला हमला, डीसीपी की सक्रियता से हुआ गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
24 Nov 2023 12:07 PM IST
छात्र से किराया मांगना कंडक्टर को पड़ा भारी चापड़ से बोला हमला, डीसीपी की सक्रियता से हुआ गिरफ्तार
x
The conductor demanding fare from the student was attacked with a heavy slap, arrested due to the activeness of DCP.

प्रयागराज (शशांक मिश्रा) : प्रयागराज में एक अजीबोगरीब घटना से लोग चकित है। इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा सिविल लाइन से करछना जाने वाली में मौजूद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने कॉलेज के गेट के सामने अचानक कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया ! कंडक्टर का SRN में इलाज जारी है।

आरोपी यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज का ही छात्र बताया जा रहा है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है DCP यमुनानगर IPS अभिनव त्यागी ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की उन्होंने बताया कि थाना औद्योगिक छेत्र में आज दिनांक 24/11/2023 को प्रातः करीब 09:00 शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आने वाली सिटी बस में आ रहा।

यूनाइटेड कॉलेज मैं बीटेक 1st year का एक छात्र लारेब हाशमी पुत्र मोहम्मद यूनुस उम्र करीब 20 वर्ष निवासी हाजीगंज थाना सोरांव प्रयागराज द्वारा बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा निवासी प्रतापपुर फूलपुर प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्ष को प्रथम दृष्टया टिकट के पैसे को लेकर विवाद के कारण चापड़ से मारकर घायल कर दिया है।

घायल कंडक्टर को तत्काल बस स्टॉफ द्वारा एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। अभियुक्त लारेब हाशमी जो मौके से भाग गया था को पुलिस द्वारा चांडी बंदरगाह के पास से पकड़ लिया गया है।छात्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं उटपटांग बातें कर रहा है फिलहाल पूछताछ जारी है!

Next Story