प्रयागराज

इविवि के इस छात्र ने बढ़ाया प्रयागराज का सम्मान ,गणतंत्र दिवस के परेड के लिए हुआ चयन

Special Coverage News
23 Dec 2018 2:01 PM GMT
इविवि के इस छात्र ने बढ़ाया प्रयागराज का सम्मान ,गणतंत्र दिवस के परेड के लिए हुआ चयन
x

शशांक मिश्रा

राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय NSS की कार्यक्रम समन्वयक डॉ मंजू सिंह ने बताया कि स्वयंसेवक अमन कुमार सिंह (B.A. तृतीय वर्ष ईश्वर शरण महाविध्यालय(एन एस एस एस) का चयन नई दिल्ली में होनेवाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2019 में हुआ है ।पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर राँची झारखंड में आयोजित शिविर में 8 राज्यों के २०० छात्र छात्राओं में से 6 छात्रों व 6 छात्राओं का चयन राजपथ पर होनेवाले परेड में प्रतिभाग हेतु हुआ है जिसमें अमन कुमार ने चयनित होकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है एवं एक और सफलता राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भी प्राप्त युवा है ।

राष्ट्रीय एकता शिविर कैराइकुड़ी चेन्नई में 10 से 16 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय शिविर में 11 राज्यों से 280 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। उस शिविर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटित महाविध्यालयों से 10 स्वयंसेवक आस्था गुप्ता व श्रुति निगम (सी एम पी महाविध्यालय) विकास कुमार (ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज) चंद्रप्रकाश मिश्रा (एसपीएम महाविध्यालय) सृष्टि टंडन, आयुशी छारि (राजश्री टंडन महाविध्यालय) संदीप कुमार,सौम्या ,दुष्यंत कुमार व सुभाष चंद्र विश्वविद्यालय कैम्पस ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ हिमांशु यादव के कुशल नेतृत्व में अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त कर यू पी कंटिंजेंट व प्रयागराज का मान बढ़ाया है।

आपको बता दें कि चेन्नई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र व रीजनल डायरेक्टर सैम चेलीया ने NSS इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्वयंसेवकों की एकता व अनुशासन की विशेष प्रशंसा की। बेस्ट वालंटियर संदीप कुमार व विकास कुमार , वाद विवाद प्रतियोगीता में दुष्यंत व आस्था गुप्ता को निबंध प्रतियोगिता में ऑल इंडिया लेवल पर सफलताप्राप्त हुई। बेहद ज्ञानवर्धक शिविर के विभिन ऐकडेमिक सत्रों में एन एस एस में प्रतिभाग के उद्देश्यों , जीवन जीने की कला में सॉफ़्ट स्किल्स की महत्ता ,पर्यावरण संरक्षण ,समय प्रबंध, सहभागिता व सहकारिता,एकता व अखंडता,युवा सकारात्मक ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका ,चरित्र निर्माण ,श्रम का महत्व ,आदि विषयों पर चर्चा व प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई ।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास में एन एस एस की दोहरी सफलता पर कुलपति प्रो आर एल हांगलु ,कुलसचिव प्रो एन के शुक्ला, वित नियंत्रक डॉ सुनीलकांत मिश्र ,प्राचार्य आनंद शंकर सिंह ,डॉ गोविंद दास , डॉ ब्रजेश श्रीवास्तव ,डॉ रंजना त्रिपाठी ब कार्यक्रम समन्वयक डॉ मंजू सिंह ने बधाइयाँ दी।

Next Story