- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- पुलिस कमिश्नर रमित...
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के नेतृत्व में सीसीटीएनएस रैंकिंग में पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
शशांक मिश्रा:-कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद प्रयागराज में लगातार बेहतर पुलिसिंग और प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा अनवरत प्रयासरत है इसी का नतीजा है कि आज क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज को पुलिस तकनीकी सेवायें मुख्यालय उ0प्र0 द्वारा माह नवम्बर-2022 हेतु आज दिनांक 13.12.2022 को जारी की गयी रैंकिंग में 87.13% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व माह अक्टूबर 2022 में पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
उल्लेखनीय है कि तकनीकी सेवाएं मुख्यालय, लखनऊ द्वारा इस वर्ष जून से प्रदेश के समस्त जनपदों द्वारा सीसीटीएनएस के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर रैंकिंग जारी की जा रही है। रैंकिंग में विभिन्न पैरामीटर्स जैसे- एफआईआर, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आरोप पत्र ऑनलाइन शिकायतें, ऑनलाइन नागरिक सेवायें आदि कार्यों की समीक्षा की जाती है। जनपदीय सीसीटीएनएस कार्यालय व जनपद के थानों पर नियुक्त सीसीटीएनएस कर्मी व कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य से पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज लगातार अपनी स्थिति में सुधार करते हुये माह अक्टूबर में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर अहमद जीशान को इस उपलब्धित के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।