- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- UP : फर्जी वेबसाइटें...
UP : फर्जी वेबसाइटें बनाकर 600 लोगों से 30 करोड़ ठग चुके शातिर गिरोह का भंडाफोड़, बीटेक सरग़ना समेत 3 गिरफ्तार
प्रयागराज : साइबर क्राइम पुलिस ने सरकारी और निजी कम्पनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों रुपए ठगने के आरोप में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सरग़ना समेत अन्य ने बीटेक, एमसीए कर रखा है और एक प्राइवेट कंपनी में साथ काम करते थे।
इन्होंने लॉकडाउन के दौरान नौकरी करते हुए ठगी का धंधा शुरू किया। पहले यह मल्टीनेशनल कम्पनियों सहित केंद्र सरकार की कई योजनाओं की वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाते। फिर गूगल डेवलपर की मदद से अपनी वेबसाइट को वह असली वेबसाइट से रैंकिंग में ऊपर दिखाते थे। इससे लोग सर्च करने के दौरान उनकी फर्जी वेबसाइट को सबसे ऊपर देखते थे और उसी को असली समझ खोलते थे। जब वो फ़्रेंचाइज़ी योजना के लिए आवेदन करते तो शातिर आवेदन फ़ीस के नाम पर पैसा खाते में ट्रांसफ़र करा 24 घंटे के अंदर वेबसाइट बंद कर देते।
प्रयागराज में इन्होंने सोनाली जायसवाल और मोहम्मद साईद से 18.50 लाख हड़प लिए थे। मामला जब साइबर क्राइम थाना प्रयागराज तब आरोपियों को ऑनलाइन ट्रेस कर इनकी धरपकड़ शुरू हुई।
आरोपियों की पहचान बिहार निवासी रत्नेश भारती, विनय कुमार और मध्य प्रदेश निवासी अभिषेक शर्मी के रूप में हुई है। मोहम्मद सईद के उन्होंने 17 लाख 39 हज़ार की ठगी की थी जिसमें 10 लाख रुपये बरामद किये गए हैं। इसके अलावा उनके पास से मोबाइल फोन, मोडम, लैपटॉप, चेक बुक आदी भी जब्त कर लिये गए हैं।
आईजी राकेश सिंह के अनुसार आरोपियों ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना, रॉयल इन्फ़ील्ड, रिवोल्ट मोटर सायकिल, बजाज फ़ाइनेंस लिमिटेड, बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र, मदर डेयरी, किसानों को सोलर लाइट व पम्प बांटने की योजनाओं की वेबसाइटें इन्होंने बनायी थीं।
शशांक मिश्रा की रिपोर्ट