प्रयागराज

Prayagraj News: घर के बाहर सो रही महिला की धारदार हथियार से हत्या, अंगुलियों के मिले निशान

Shiv Kumar Mishra
25 April 2022 2:25 PM IST
Prayagraj News: घर के बाहर सो रही महिला की धारदार हथियार से हत्या, अंगुलियों के मिले निशान
x

Prayagraj News:प्रयागराज। थाना क्षेत्र कोरांव के यमुनापार में सोमवार को एक और हत्‍या हो गई। यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र के बलुहा गांव में रविवार देर रात सनसनीखेज घटना हुई। घर के बाहर परिवार के साथ सो रही 45 वर्षीया श्यामकली पत्नी देवी प्रसाद मिश्र की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। आश्चर्य की बात यह है कि वहीं पर सो रहे परिवार के सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सोमवार सुबह कोरांव पुलिस के साथ ही फोरेंसिंक टीम और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने मृतका के घरवालों से बातचीत की, लेकिन वह कुछ नहीं बता सके।

अगल-बगल चारपाई पर सो रहे लोगों को हत्‍या की जानकारी सुबह हुई : कोरांव थाना क्षेत्र के बलुहा गांव निवासी देवी प्रसाद मिश्र का परिवार रविवार देर रात बिजली न होने के कारण घर के बाहर सो रहा था। उनकी पत्नी श्यामकली, दो बेटियां और देवी प्रसाद अलग-अलग चारपाई पर लेटे थे। देर रात किसी ने श्यामकली के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी। सोमवार भोर में बेटियां उठीं तो मां की खून से लथपथ लाश देखकर चिल्लाने लगीं। देवी प्रसाद भी उठ गए। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

फारेंसिक टीम को अंगुलियों के मिले निशान : किसी की समझ में नहीं आया कि आखिर यह सब कैसे हो गया। कुछ ही देर में कोरांव पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी भी आ गए। घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई। देवी प्रसाद मिश्र और उनकी बेटियों से बातचीत की गई, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। किसी से रंजिश से भी इंकार किया। इसके बाद फोरेंसिंक टीम और डाग स्क्वायड को बुलाया गया। फोरेंसिंक टीम को कुछ अंगुलियों के निशान यहां से मिले हैं, जबकि डाग स्क्वायड घटनास्थल से गांव के बाहर ही तरफ आकर रुक गया।

कोरांव पुलिस सर्विलांस टीम की ले रही मदद : कोरांव पुलिस का कहना है कि किसने और किन कारणों से घटना की, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। दो-तीन लोग संदेह के घेरे में आए है, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। मृतका के स्वजनों के पास जो मोबाइल नंबर है, उसकी भी छानबीन हो रही है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story