- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- प्रयागराज में युवक ने...
प्रयागराज में युवक ने महिला को गोली मारकर खुद को गोली से उड़ाया
शशांक मिश्रा
प्रयागराज :सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक हरहर गांव में भतीजे ने बुआ की गोली मारकर हत्या की. बाद में खुद को भी गोली मार ली. दोनों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शव पोस्टमार्टम हाऊस भेजे गए.
मलाक हरहर के सोनरउटी मोहल्ले का मामला है. जहाँ यह वारदात भोर में सुबह 4 बजे हुई. घटना के बाद पहुंचे ग्रामीण ने बताया काफी देर तक बादल घायल तड़पता रहा था. स्थानीय लोग दोनों के बीच प्रेम संबंधो की संभावना जता रहे हैं. पारिवारिक तौर पर दोनों बुआ भतीजे लगते हैं. मृतक महिला का नाम सपना है और उसके दो बच्चे हैं, वह इस समय अपने मायके आई हुई थी. युवक का नाम बादल यादव हैं. जो जोंधवल तेलियरगंज का रहने वाला है.
वहीं सीओ सोरांव आईपीएस अशोक वेंकट ने स्पेशल कवरेज से बातचीत में बताया कि प्रथमद्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नही लगता कही बर्थ डे पार्टी से रात्रि में युवक आया था. कुछ विवाद हुआ इस दौरान महिला को गोली लगी बाद में युवक ने खुद को गोली मार ली जांच जारी है FIR दर्ज की जा रही है.