उत्तर प्रदेश

BHU कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़ मामले को लेकर धरना प्रदर्शन पर उतरे कई छात्र, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Sonali kesarwani
2 Nov 2023 5:41 PM IST
BHU कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़ मामले को लेकर धरना प्रदर्शन पर उतरे कई छात्र, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
x
IIT-BHU में छेड़छाड़ का मामला गरमाता जा रहा है। गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

IIT-BHU में छेड़छाड़ का मामला गरमाता जा रहा है। गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

IIT-BHU कैंपस में लगातार छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी आधी रात के बाद एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हुई। छेड़छाड़ का मामला गरमाता जा रहा है। बताया जा रहा है कि आईआईटी बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा के कपड़े उतारे और वीडियो भी बनाया गया। घटना के बाद से बीएचयू स्टूडेंट्स में काफी रोष व्याप्त है। हजारों के संख्या में छात्रों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंपस में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है। छात्रों ने कहा कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

Also Read: आधार प्रमाणित न होने पर दिवाली पर इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, जाने क्या करें

हजारों छात्र पहुंचे राजपुताना हॉस्टल

गुरुवार को हजारों छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन किया। छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के धरना प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आ गई है। बीएचयू आईआईटी में हुए छेड़छाड़ हादसे के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। जारी निर्देश में लिखा गया है कि परिसर के सारे गेट रात दस बजे से सुबह पांच तक बंद रहेंगे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए और कैंपस बंद करने की मांग भी की। छात्रों ने कहा- कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।

Also Read: BJP के लिए अच्छी खबर, चुनाव से पहले BRS MLA राठौड़ बापू राव ने ज्वाइन की पार्टी

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story