उत्तर प्रदेश

जनता के लिए कब खुलेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, क्या होगी टोल टैक्स की दरें, रूट और हादसे रोकने के एडवांस सिस्टम, जोनें?

जनता के लिए कब खुलेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, क्या होगी टोल टैक्स की दरें, रूट और हादसे रोकने के एडवांस  सिस्टम, जोनें?
x

लखनऊ से गाजीपुर तक का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 16 नवंबर से जनता के लिए खुल जाएगा। इसके जरिए 301 किमी का सफर करीब 3.50 घंटे में पूरा हो जाएगा। सरकार को इस एक्सप्रेस-वे के जरिए टोल के रूप में 202 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। अभी तो कुछ दिन यह सफर मुफ्त रहेगा। टोल टैक्स वसूलने का काम निजी कंपनी को दिया गया है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का रूट: मौजूदा समय में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 9 जिले लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, बाराबंकी, अमेठी, मऊ और गाज़ीपुर से होकर गुजरेगा। इसका विस्तार बलिया तक कर दिया जाएगा.

301 किमी के एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित यात्रा के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। हादसे का सबब बनने वाले पशुओं को रोकने के लिए दोनों तरह फेंसिंग की गई है। इसके अलावा इन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कई टीमें एक्सप्रेस पर तैनात की गई हैं। दुर्घटना की स्थिति में हर पैकेज में लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त दो-दो एंबुलेंस तैनात की गई हैं। सैनिक कल्याण बोर्ड ने यहां सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं। 20 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं। क्रैश बैरियर भी लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर में कूडेभार स्थित एयरस्ट्रिप पर दोपहर 2.30 बजे इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस प्रस्तावित कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री के समक्ष भारतीय वायु सेना के आधुनिक लड़ाकू विमान एयरस्ट्रिप पर उतरेंगे व यहीं से उड़ान भरेंगे। आपात स्थितियों में इस एयरस्ट्रिप का उपयोग यह विमान कभी भी कर सकेंगे।

क्या होगी टोल टैक्स की दरें

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दर अभी तय नहीं की गई है। बताया गया कि कुछ दिनों तक एक्सप्रेसवे पर सफर फ्री रहेगा। यहां टोल टैक्स वसूलने के लिए निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी जल्दी ही प्रति किमी के हिसाब से टोल के रेट्स तय करेगी। इसके बाद से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के दोनों छोरों से आने-जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स देना होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें अभी तय नहीं हैं लेकिन माना जा रहा है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की दरों के आसपास ही रहेंगी। बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिलहाल टोल की दरें 300 रुपये से लेकर 945 रुपये तक हैं। दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर के लिए 300 रुपये वसूले जाते हैं जबकि कार और जीप के लिए 600 तथा लो कॉमर्शल वाहनों के लिए 945 रुपये टोल के रूप में वसूले जाते हैं।



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story